Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeफेक न्यूजफेक न्यूज एक्सपोज: जाफर एक्सप्रेस हाइजैक के नाम से वीडियो वायरल,...

फेक न्यूज एक्सपोज: जाफर एक्सप्रेस हाइजैक के नाम से वीडियो वायरल, दावा- लड़ाकों ने बंधकों को बनाया ह्यूमन शील्ड; जानिए सच्चाई


  • Hindi News
  • No fake news
  • Video Goes Viral In The Name Of Jaffar Express Hijack, Claims Fighters Used Hostages As Human Shields; Know The Truth

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार यानी 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। पाकिस्तान सेना ऑपरेशन जारी कर विद्रोहियों की कैद से बंधकों को रिहा करने की कोशिश कर रही है। अब सोशल मीडिया पर इस हमले से जोड़कर कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

पहला वीडियो

पहले वीडियो में पहाड़ों के बीच लोगों की भीड़ जाते दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जाफर एक्सप्रेस हाइजैक का है। जहां बलूच लिबरेशन आर्मी बंधकों की भीड़ को ले जाते हुए दिख रही है। इस वीडियो को X पर कई यूजर्स इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने अगवा की गई जाफर एक्सप्रेस से यात्रियों (जिसमें ज्यादातर सैनिक हैं, जो ईद की छुट्टी में घर जा रहे थे) को ट्रेन से निकाल आसपास के ठिकानों पे ह्यूमन शील्ड के रूप में बैठा दिया है, जिस कारण पाकिस्तान आर्मी अबतक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं कर पाई है। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने उर्दू में लिखा- BLA ने कथित तौर पर बंधकों को कैद कर लिया है और दुनिया की एकमात्र मुस्लिम परमाणु शक्ति मीडिया को कंट्रोल करने और हेलीकॉप्टरों के फुटेज जारी करने में व्यस्त है। (अर्काइव)

  • विवेक चौधरी नाम के एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को जाफर एक्सप्रेस हाइजैक का बताकर शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स गूगल पर रिवर्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो LKR Points नाम के फेसबुक पेज पर मिला। पोस्ट का लिंक…

फेसबुक पेज पर मौजूद वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

फेसबुक पेज पर मौजूद वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

फेसबुक पेज के मुताबिक, ये वीडियो पाकिस्तान के पाराचिनार का है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो फेसबुक पेज पर 10 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया था। पड़ताल के दौरान यह वीडियो हमें forever.footwears नाम के एक इंस्टा अकाउंट पर भी मिला। पोस्ट का लिंक…

इंस्टा अकाउंट पर मौजूद वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

इंस्टा अकाउंट पर मौजूद वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हजारों की संख्या में तकफीरी आतंक और राष्ट्रविरोधी तालिबान एक बार फिर पाराचिनार की ओर बढ़ रहा हैं। पाराचिनार के शियाओं के खिलाफ जिहाद के लिए सवाल यह था कि राज्य, सुरक्षा एजेंसी और खुफिया एजेंसियों ने क्या किया या फिर पाकिस्तान को भी सीरिया बनाने की तैयारी हो रही है। वहीं, यह वीडियो भी इंस्टा पर 10 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया था।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो जाफर एक्सप्रेस हाइजैक का नहीं है बल्कि ये वीडियो 10 दिसंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

खबरें और भी हैं…





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular