- Hindi News
- No fake news
- Actor Pankaj Tripathi’s Edited Video Goes Viral, The Actor Is Seen Appealing To Not Vote For BJP; Know The Truth
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के विज्ञापन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विज्ञापन वीडियो में पंकज त्रिपाठी मूंगफली बेचने वाले शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके फोन पर एक मैसेज आता है, मैसेज आने पर पंकज कहते हैं कि हम मूंगफली बेचते हैं, अपनी अकल नहीं। पंकज आगे कहते हैं- यह मैसेज देखिए, भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं वोट दो हम विकास करेंगे। हमको मालूम नहीं है क्या, इधर हम उन्हें वोट देंगे- उधर सरकारी पैसा गायाब। मूंगफली वाला हूं, मुर्ख नहीं हूं। अगर भाजपा के लोग लालच दें, तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूं।
- इस वीडियो को (AAP) आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के वेरिफाइड X हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- BJP वालों को कहें- मैं मूर्ख नहीं हूं। (अर्काइव)
- X पर खुद को AAP नेता बताने वाले मिथलेश साहू नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
- आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच…
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें इसका ऑरिजनल वीडियो UPI चलेगा नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा है- मूंगफलीवाला, फर्जी लॉटरी लिंक, UPI सुरक्षा जागरुकता। वहीं, वीडियो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी को यह कहते सुना जा सकता है- हम मूंगफली बेचते हैं, अपनी अकल नहीं। यह मैसेज देखिए कहते हैं कि लौटरी लगी है, लिंक क्लिक करके UPI पिन डालो पैसा मिलेगा। हमको मालूम नहीं है क्या, इधर UPI पिन डाला, उधर पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं। याद रहे UPI कहता है कि अगर कोई लालच दे तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूं। वहीं, यह विज्ञापन वीडियो चैनल पर 2 महीने पहले यानी 23 सितंबर 2024 को अपलोड हुआ था।
साफ है कि सोशल मीडिया पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। रियल वीडियो UPI ग्राहक जागरूकता के लिए बनाया गया है, जिसे एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050