Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeफेक न्यूजफेक न्यूज एक्सपोज: पाकिस्तानी तबलावादक का वीडियो उस्ताद जाकिर हुसैन के...

फेक न्यूज एक्सपोज: पाकिस्तानी तबलावादक का वीडियो उस्ताद जाकिर हुसैन के नाम से वायरल


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्वविख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। वे दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 दिसंबर को जाकिर हुसैन को सुपुर्दे-ए-खाक किया जा सकता है।

  • इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नुसरत फतेह अली खान के साथ एक तबलावादक जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि तबला बजा रहे यह शख्स जाकिर हुसैन हैं।
  • दावे से जुड़े ट्वीट्स कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने किए हैं।

वेरिफाइड एक्स यूजर Sherlock Ohms ने अपने ट्वीट में लिखा- नुसरत फतेह अली खान और जाकिर हुसैन। इस जबरदस्त जुगलबंदी पर एक नजर डालें। वे आखिरी लीजेंड्स में से एक थे। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट :

रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- नुसरत फतेह अली खान और जाकिर हुसैन। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

वहीं, TARIQUE नामक एक्स यूजर लिखा- उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ परफॉर्म करते हुए। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

क्या है वायरल वीडियो का सच ?

पड़ताल के दौरान हमें ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स के कमेंट मिले। इनमें लिखा था यह उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं बल्कि पाकिस्तान के मशहूर तबला वादक उस्ताद तारी खान हैं।

देखें स्क्रीनशॉट:

पड़ताल के अगले चरण में हमने उस्ताद तारी खान और उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की इस जुगलबंदी से जुड़ा वीडियो यूट्यूब पर सर्च किया। जांच में सामने आया कि TheMrsinghh नामक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को 6 अगस्त 2011 को अपलोड किया था।

वीडियो का टाइटल था – उस्ताद तारी खान और और उस्ताद नुसरत फतेह अली खान का वॉशिंग्टन डीसी में लाइव परफॉर्मेंस।

देखें वीडियो :

  • स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद जाकिर हुसैन की जुगलबंदी का दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम उस्ताद तारी खान है जो पाकिस्तान के चर्चित तबलावादक हैं।
  • फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

यह आर्टिकल मूल रूप से Boom द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular