Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeफेक न्यूजफेक न्यूज एक्सपोज: बंगाल में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा, VIDEO...

फेक न्यूज एक्सपोज: बंगाल में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा, VIDEO सांप्रदायिक बताकर वायरल; जानिए इसकी सच्चाई


  • Hindi News
  • No fake news
  • Crowd Chased Away Policemen In Bengal, Video Goes Viral As Communal; Know The Truth Behind It

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को खदेड़ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है। जहां जुम्मे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की पुलिस और RAF के सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई। इसके बाद पुलिस और RAF को जान बचाकर भागना पड़ा।

  • अमीत श्रीवास्तव नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- पश्चिम बंगाल में जुम्मे की नमाज के बाद RAF के सुरक्षाकर्मियों को खुद सुरक्षा की ज़रूरत पड़ गई। ये पश्चिम बंगाल भारत में ही है या बांग्लादेश में। चिंता का विषय है, जनसंख्या जिहाद के सामने सब फेल है- पोलिस, सरकार, सेना। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने लिखा- पश्चिम बंगाल पुलिस और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) का मुसलमानों द्वारा पीछा किया जा रहा है। हिंदुओं के पास अपनी रक्षा प्रणाली और जवाबी हमला रणनीति है। कृपया ध्यान दें कि यह वही पश्चिम बंगाल है, जहां हम अपना हिंदुत्व आंदोलन करते हैं। क्या आपको नहीं लगता कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की बहुत ज्यादा जरूरत है। (अर्काइ‌व)

  • ओशियन जैन नाम की एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- पश्चिम बंगाल पुलिस और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) का मुसलमानों द्वारा पीछा किया जा रहा है। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो खबर के साथ ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल के मुताबिक, 28 अप्रैल 2020 का ये वीडियो पश्चिम बंगाल के हावड़ा का है। जब लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बाजार में जमा भीड़ ने पुलिसकर्मियों और RAF के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। पुलिसकर्मियों ने जब भीड़ को घर वापस जाने को कहा, तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया था। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। वहीं, ये वीडियो भी चैनल पर 28 अप्रैल 2020 को अपलोड हुआ था।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2020 लॉकडाउन के दौरान का है। जिसे अब सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।

————————————————————————————————-

फैक्ट चेक से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें…

फेक न्यूज एक्सपोज: क्या पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मी से मारपीट करते दिखा शख्स? जानिए वायरल फोटो का सच

पुलिसकर्मी से हाथापाई करने की एक तस्वीर बंगाल की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए यूजर्स ने लिखा- ढाका का एक डेंटिस्ट कोलकाता पुलिस के सिपाही का जबड़ा निरक्षण करता हुआ।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular