Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढफैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने पर भेजा जेल: लारेंस...

फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने पर भेजा जेल: लारेंस विश्नोई का गुर्गा बताकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, नशे में था युवक – Bilaspur (Chhattisgarh) News



नशेड़ी युवक को बताया विश्नोई लारेंस गैंग का गुर्गा।

बिलासपुर में पुलिस ने डिस्टली फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवक को गुंडा बताकर जेल भेज दिया। आरोप है कि युवक खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवक शराब के नशे में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र

.

दरअसल, कोटा के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी शराब फैक्ट्री में प्रदूषण फैलाने का आरोप है। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन भी किया था। लेकिन, हर बार की तरह केवल नोटिस देकर मामले को रफादफा कर दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी भी है।

सीईओ से मिलने पहुंचा युवक, धमकी देने का आरोप लगाकर की शिकायत ग्राम पिपरतराई का रहने वाला पिंटू मरकाम वेलकम डिस्टली में शनिवार को सीईओ साजू त्रिलोचन से मिलने पहुंचा था। उसने शिकायत करते हुए कहा कि फैक्ट्री से लगातार प्रदूषण फैल रहा है, जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था। इधर, युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सीईओ ने पुलिस से शिकायत कर दी। उन्होंने बताया कि युवक खुद को माफिया लारेंस विश्नोई का आदमी बताकर उसे धमकी दे रहा है। लॉरेंस का नाम सुनते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। कोटा टीआई रोशन आहूजा टीम के साथ फैक्ट्री पहुंच गए और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जॉब छूटने के साथ ही परिवार टूटने से परेशान था युवक यह भी बताया जा रहा है कि युवक पहले उसी फैक्ट्री में काम करता था, जिसे काम से निकाल दिया गया है। एक माह पहले ही पत्नी से तलाक हो गया है। इस वजह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण वह दिनभर नशे में रहता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular