खाद्य खाद्य एवं औषधिक प्रशासन के वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक अरविंद पथरोल पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। इंदौर में पदस्थापना के दौरान उन्होंने नकली घी फैक्ट्री से लिए सैंपल बदलने में कथित भूमिका निभाई थी, जिससे वे दो साल से अधिक निलंबित र
.
फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जनवरी में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिए, लेकिन फाइल नियंत्रक तक नहीं पहुंची। 2016 से अब तक की जांचें लंबित हैं। हाईकोर्ट भी कार्रवाई के निर्देश दे चुका है। शिकायतकर्ता आवेश जैन ने बताया कि पथरोल कई मामलों में जानबूझकर देरी की, जो एक साल आठ महीने से लंबित है। विभागीय नियंत्रक दिनेश मौर्य ने कहा, अब जानकारी मिली है, कल से कार्रवाई शुरू होगी।