Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeटेक - ऑटोफॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को लॉन्चिंग: प्रीमियम...

फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को लॉन्चिंग: प्रीमियम SUV में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर


नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फॉक्सवैगन इंडिया 14 अप्रैल को भारत में फुल साइज SUV टिग्वान आर-लाइन का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जर्मन कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही न्यू जनरेशन SUV के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी शेयर कर दी गई है।

इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, ओएस्टर सिल्वर मैटेलिक, परसिम्मोन रेड मैटेलिक, सिप्रेसियोनो ग्रीन मैटेलिक, नाइटशेड ब्लू मैटेलिक और ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। टिग्वान आर-लाइन को 55 लाख रुपए कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। भारत में इन्हें कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन डिजाइन

कार में ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप्स मिलेंगे। हेडलाइट्स को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है। फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप में एयर इनटेक चैनल दिए गए हैं। कार में डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स और रूफ रेल्स मिलेंगे।कार के रियर में पिक्सेलेटेड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और टेलगेट दिए गए हैं।

कार की लेंथ 4,539 mm, हाइट1,639 mm, चौड़ाई 1,842 mm है। इसका व्हीलबेस 2,680 mm है।

इंटीरियर डिजाइन, सेफ्टी और फीचर्स

कार में ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड और दरवाजों पर डैशबोर्ड और दरवाजों पर ब्लू एक्सेंट डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड में लंबी लाइटिंग एलिमेंट स्ट्रिप दी गई है।

फीचर की बात करें तो कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है। कार में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टमेंट के साथ हीटेड फ्रंट सीटें हैं।

सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकदिए गए हैं। कार में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिए जा सकते हैं।

इंजन: 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन

न्यू जनरेशन टिग्वान आर-लाइन में परफॉर्मेंस के लिए 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा है जो 204hp और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड DST गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular