Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeराज्य-शहरफोरलेन पर ट्रक पलटा, नीचे आई बाइक चकनाचूर: रतलाम में मक्का...

फोरलेन पर ट्रक पलटा, नीचे आई बाइक चकनाचूर: रतलाम में मक्का से भरा था वाहन; व्यक्ति बचाने आगे चल रही लोडिंग ने लगाया ब्रेक – Ratlam News


फोरलेन पर मक्का से भरा ट्रक पलटने का लाइव वीडियो।

रतलाम में बुधवार सुबह फोरलेन पर मक्का से भरा ट्रक पलटी खाकर गिर गया। उसके नीचे आई बाइक चकनाचूर हो गई। एक राहगीर बाल-बाल बचा। ट्रक पलटने की लाइव घटना वीडियो भी सामने आया है। घटना इंदौर-लेबड़ फोरलेन रतलाम से 10 किमी दूर गांव धराड़ में हुई है।

.

गांव में एक व्यक्ति रोड क्रॉस कर रहा था, तभी एक लोडिंग वाहन आया। व्यक्ति को देख उसने ब्रेक लगा दिया। लोडिंग वाहन के पीछे ट्रक आ रहा था। अचानक से आगे लोडिंग वाहन के रूकने पर ट्रक चालक ने स्टेयरिंग को घुमाकर क्लीनर साइड से ट्रक को आगे निकाला।

इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर क्लीनर साइड रोड पर लगी रेलिंग पर जा पलटा। हादसे के समय कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं रोड क्रॉस कर रहा व्यक्ति बीच रोड पर ही खड़ा रह गया।

तस्वीरों से समझें पूरा घटनाक्रम

1. सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में लोडिंग वाहन रूकता है।

2. लोडिंग के पीछे आ रहा ट्रक इससे अचानक रुक नहीं पाता तो ड्राइवर उसे क्लीनर साइड मोड़ता है।

2. लोडिंग के पीछे आ रहा ट्रक इससे अचानक रुक नहीं पाता तो ड्राइवर उसे क्लीनर साइड मोड़ता है।

3. ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग और बाइक पर गिर जाता है। उसमें रखा सारा सामान बाहर फैल गया।

3. ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग और बाइक पर गिर जाता है। उसमें रखा सारा सामान बाहर फैल गया।

खंडवा से नीमच जा रहा था ट्रक ट्रक में नीमच निवासी चालक तेजसिंह राठौर खंडवा से मक्का भरकर नीमच जा रहा था। हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट नहीं आई है। बिलपांक थाने के एसआई दीपक डामोर ने बताया कि पैदल राहगीर के रोड क्रॉस करने के दौरान लोडिंग वाहन अचानक रुक गया। पीछे से ट्रक आया और स्टेयरिंग घुमाकर बचाने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular