Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeबिजनेसफोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी: 429 करोड़...

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी: 429 करोड़ रुपए में हुई डील, कंपनी की एगिलस में हिस्सेदारी बढ़कर 31.52% हुई


  • Hindi News
  • Business
  • Fortis Healthcare Limited Acquires 7.61% Stake In Agilus Diagnostics For Rs 429 Crore

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 59,70,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की मैटेरियल सब्सिडियरी है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने ‌BSE-NSE को बताया है कि 429.37 करोड़ रुपए की वैल्यू के इस ट्रांजैक्शन को शेयरहोल्डर्स के समझौते की शर्तों के तहत ₹719.2 प्रति शेयर की कीमत पर एग्जीक्यूट किया गया।

एगिलस की शुरुआत जुलाई 1995 में हुई थी

एगिलस डायग्नोस्टिक्स का 31 मार्च 2024 तक ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 858.8 करोड़ रुपए था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1372 करोड़ रुपए था। कंपनी की शुरुआत जुलाई 1995 में हुई थी। इसकी पूरे भारत में मौजूदगी है।

30 नवंबर 2024 तक एगिलस डायग्नोस्टिक्स की 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 532 जिलों और 1000 से ज्यादा कस्बों में 407 लैब, 4000 से ज्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स और 14000 पिकअप पॉइंट्स थे। देश के बाहर कंपनी की दुबई और नेपाल में भी लैब्स हैं।

फोर्टिस की एगिलस में 31.52% हिस्सेदारी होगी

फोर्टिस हेल्थकेयर आगे एगिलस डायग्नोस्टिक्स में NJBIF से 1,24,37,811 इक्विटी शेयर्स यानी 15.86% हिस्सेदारी और रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड से 63,10,315 इक्विटी शेयर्स यानी 8.05% हिस्सेदारी भी खरीदेगी। इसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर के पास एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 31.52% हिस्सेदारी होगी।

फोर्टिस ने एक साल में 73% रिटर्न दिया

20 दिसंबर को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 0.43% की गिरावट के साथ 674.95 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर ने एक साल में 73% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 51,100 करोड़ रुपए है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 5% गिरा है।

कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 31.17% हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर का रेवेन्यू 357.15 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 39.63 करोड़ रुपए रहा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular