रीवा में पेय पदार्थ के रूप में की जाने वाली फ्रूटी के पाउच से कीड़ा निकला। मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई। पीड़ित परिजन पूरे मामले में खाद्य विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटनाक्रम रविवार शाम का है। पूरे मामले को लेकर गुड्डू खान निवासी घोंघर ने
.
आज मैंने गुड़हाई बाजार स्थित अहमद की दुकान से अपनी बेटी के लिए फ्रूटी खरीदी थी। जिसे ले जाकर मैंने अपनी बच्ची को दिया। बच्ची फ्रूटी पी ही रही थी कि अचानक पाइप में कचड़ा फंस गया। जब पाइप को बाहर निकालकर देखा तो पाइप से कीड़ा निकला।
जिसे मैं तत्काल उसे दुकान लेकर पहुंचा तो दुकानदार ने बदलकर दूसरी देने की बात कही। इस बीच बच्ची को उल्टियां लगातार होने लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक इलाज दिलाया गया। वहीं अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है गुल्लू खान ने कहा कि वो चाहते हैं कि किसी और की बच्ची के साथ इस तरह की स्थिति निर्मित ना हो।
बताया गया कि पैकिंग 31 दिसंबर 2024 थी। जिसकी एक्सपायरी डेट 28 मई 2025 थी। लेकिन इसके बावजूद कीड़ा निकला।
वहीं रविवार का दिन होने और सीएम के दौरे की वजह से अधिकारियों की व्यस्तताओं की वजह से अब तक पूरे मामले में अधिकारियों और खाद्य विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि बच्ची के पिता ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।