Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराशिफलफ्लॉप पे फ्लॉप होते गए विराट, फिर जनवरी में लिया आशीर्वाद, एक...

फ्लॉप पे फ्लॉप होते गए विराट, फिर जनवरी में लिया आशीर्वाद, एक महीने बाद दिखा रिजल्ट, क्या कोहली के लिए लकी हैं प्रेमानंद जी महाराज?


Last Updated:

Premanand Ji Maharaj : विराट कोहली की सफलता और उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव के बीच प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद एक अहम भूमिका निभाता दिखता है. चाहे वह 2023 में विराट की शानदार वापसी हो या फिर 2025 में पाकिस्तान…और पढ़ें

विराट के लिए लकी हैं प्रेमानंद जी महाराज?

हाइलाइट्स

  • प्रेमानंद महाराज के आशीर्वाद से विराट की फॉर्म में सुधार हुआ.
  • जनवरी 2025 में प्रेमानंद महाराज से मिले विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया.
  • प्रेमानंद महाराज ने विराट को खेल को साधना की तरह मानने की सलाह दी.

Premanand Ji Maharaj : विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ी, अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में वह अपनी फॉर्म को लेकर परेशान थे. निरंतर खराब प्रदर्शन और आलोचनाओं का सामना करने के बाद, कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनके संन्यास की संभावना पर भी चर्चा शुरू कर दी थी. हालांकि, हाल ही में उन्होंने शानदार वापसी की, जिससे एक सवाल उठने लगा है – क्या प्रेमानंद महाराज विराट के लिए लकी हैं? और क्या उनके आशीर्वाद से कोहली का क्रिकेट करियर नया मोड़ लेता है? अब यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रेमानंद महाराज विराट के लिए एक लकी चार्म बन गए हैं और उनके आशीर्वाद से ही विराट की फॉर्म में बदलाव आया है.

विराट की चमत्कारी वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराया और इस मैच में विराट कोहली ने शतक बनाकर अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाया. कोहली की इस शानदार पारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मथुरा स्थित संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन करने पहुंचे थे. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से कहा कि उनका खेल भी एक प्रकार की साधना है, और उन्हें अपने अभ्यास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. इस दौरान कोहली ने महाराज से मंत्र भी लिया, जो उनके करियर के लिए चमत्कारी साबित हुआ.

यह भी पढ़ें – ‘पलट कर कभी मुंह भी नहीं देखेगा आपका बच्चा…!’, क्या हुआ ऐसा कि प्रेमानंद जी महाराज ने माता-पिता से कह दी इतनी बड़ी बात!

विराट और प्रेमानंद महाराज का संबंध
यह कोई पहली बार नहीं था जब विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे. जनवरी 2023 में भी विराट ने अपने खराब दौर से उबरने के लिए प्रेमानंद महाराज से मार्गदर्शन लिया था. उनके आश्रम में बैठकर विराट ने ध्यान लगाया और आशीर्वाद लिया, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार देखने को मिला. अगस्त 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा, और फिर उनकी फॉर्म में लगातार वृद्धि हुई. 2023 में उन्होंने एक के बाद एक कई शतक लगाए, और टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया.

क्या प्रेमानंद महाराज के आशीर्वाद से ही आया विराट की फॉर्म में बदलाव?
2025 में एक बार फिर विराट कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आई. आलोचनाएं तेज हो गईं और रिटायरमेंट की चर्चाएं होने लगीं. लेकिन जनवरी 2025 में वह फिर से प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे. एक महीने बाद, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया और अपनी फॉर्म में वापसी की. क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने फिर से अपनी साख साबित की और अब लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रेमानंद महाराज के आशीर्वाद से ही विराट की फॉर्म में सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें – Premanand Ji Maharaj: भूलकर भी वृंदावन से बाहर न ले जाएं 3 चीजें, प्रेमानंद महाराज ने खुद बताया इन्हें पाप बराबर, जानें कारण

भगवान का खेल सेवा में योगदान
प्रेमानंद महाराज ने विराट को बताया था कि उनका खेल भी एक प्रकार की साधना है और जैसे वह भगवान की सेवा कर रहे हैं, वैसे ही विराट भी खेल के माध्यम से भगवान की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि खेल में महारत हासिल करना और इसे सेवा की तरह निभाना भी एक प्रकार की साधना है, जो विराट को अपने काम के प्रति समर्पण और सफलता दिलाता है.

homedharm

फ्लॉप पे फ्लॉप होते गए विराट, जनवरी में लिया आशीर्वाद, 1 महीने बाद दिखा रिजल्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular