छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। दुर्गा चौक पेंड्रा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।
.
प्रदर्शनकारियों ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, जिला संयोजक सागर पटेल और उपाध्यक्ष सरोज पवार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, प्रवीण राय, संतोष तिवारी, जिनेन्द्र शुक्ला, हेमंत पूरी और ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी प्रमुख थे। विनय पांडे, शिवम साहू, प्रिया त्रिवेदी, उषा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।