गोरखपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामदयाल ने शुक्रवार की सुबह अपने दादा, दादी व दादा के बड़े भाई की हत्या कर दी थी। वह जेल पहुंचा तो वहां भी उग्र नजर आया। डाक्टर ने इलाज शुरू कर दिया है।
गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र में फावड़े व कुल्हाड़ी से काटकर अपने दादा, दादी व बड़े दादा की हत्या करने वाला आरोपित रामदयाल जेल में भी उग्र नजर आया। उसने एक बंदी को दौड़ा लिया। वह बंदी को रावण कह रहा था। बंदी रक्षकों ने उसे पकड़ लिया। डाक्टर को बुलाकर उसे दवा