बंदूक ढूंढने के लिए तालाब खाली कराया गया था।
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में बंदूक ढूंढने के लिए तालाब खाली कराने का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि पानी को खाली नहीं बल्कि शिफ्ट किया है। रहवासियों ने शिकायत की है उसे भी दिखवा रहे हैं।
.
दरअसल, 21 अप्रैल को ओम सांई विहार कॉलोनी खुडै़ल निवासी प्रहलाद पटेल ने शिकायत की थी। बताया था कि वह केयरवेल कंपनी चेतर सेंटर में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी बिचौली मर्दाना पर गनमैन के रूप में रहती है। 13 अप्रैल को वह अपनी 12 बोर की बंदूक वहीं भूल गया था। अगले दिन वह नहीं मिली।
कनाड़िया पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि उसकी बंदूक को दूसरे गार्ड अनंत सिंह चौहान और ऋषिराज दुबे ने चोरी कर ली थी। शिकायत की जानकारी मिलने पर उन्होंने बंदूक के दो टुकड़े कर तालाब में फेंक दी थी। इसी बंदूक को तलाशने के लिए तालाब को खाली कराया गया था।
कनाड़िया थाने में सिक्योरिटी गार्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी।
बंदूक को चुराकर तालाब में फेंक दी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने शनिवार को कहा कि सिक्योरिटी गार्ड ने कनाड़िया थाने में उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक चोरी होने की शिकायत की थी। केस दर्ज कर जांच की गई। अन्य गार्डों से पूछताछ में पता चला कि बंदूक को उन्होंने चोरी कर तालाब में फेंक दिया था।
एडिशनल डीसीपी ने कहा-

तालाब में पानी और गाद थी। पहले गोताखोर की मदद से बंदूक निकालने का प्रयास किया गया लेकिन गाद ज्यादा होने से गोताखोर उसमें फंस सकता था। ऐसी स्थिति में तालाब के ही साइड में खाली जगह पानी को शिफ्ट किया गया तो बंदूक मिल गई। वहीं, रहवासियों की शिकायत को भी दिखवा रहे हैं।