नवादा में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हिसुआ प्रखंड के बढौना गांव में पिंटू सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब पिंटू सिंह का पूरा परिवा
.
परिवार ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिसुआ थाने को सूचित किया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। हिसुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।