बक्सर के सिमरी प्रखंड स्थित परसनपाह पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नए साल पर लोगो को पंचायत सरकार भवन में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। नए साल में इसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संभावित उद्घाटन को ले इसको युद्ध
.
इसे मॉडल के रूप में तैयार किया गया है।जिसमे छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाया गया है। साथ ही CSC, डाक घर, जीविका कार्यालय के संचालन, सरपंच द्वारा कचहरी कार्यों के निष्पादन हेतु कमरा का निर्माण किया गया है।प्रखंड मुख्यलय पंचायत संबंधित कार्य एक छत के नीचे होगा।
नक्षत्र वाटिका होगा आकर्षण का केंद्र
सिमरी बीडीओ शशिकांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की इस पंचायत भवन परिसर में बनाया गया नक्षत्र वाटिका आकर्षण का केंद्र होगा।बताया गया की वैदिक काल से ही मनुष्य के जीवन में नक्षत्र और ग्रहण और राशियों का अपना अलग महत्व रहा है। जिसको देखते परसनपाह पंचायत सरकार भवन में नक्षत्र वाटिका बनाया गया है।
जिसमें मनुष्य के जीवन में नक्षत्र के हिसाब से पेड़ पौधों भी लगाए जा रहे है। आपको बता दे कि यह वाटिका को तेजी से विकसित किया जा रहा है। ग्रहों नक्षत्रों के अनुसार पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे है। बता दें कि नक्षत्र वाटिका में करीब 27 नक्षत्र के प्रतीक के पौधे, नवग्रह और 12 राशियों से संबंधित पौधे लगाए जा रहे है।
डिजिटल लाइब्रेरी से होगा लैस
सिमरी बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया की परसनपाह पंचायत सरकार भवन का डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी से लैस बनाया गया है इंटरनेट और कम्प्यूटर की सुविधा छात्रों को दी जायेगी। छात्र लाइब्रेरी की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी कर पायेंगे। लाइब्रेरी में कम्प्यूटर के साथ पुस्तकों की भी व्यवस्था रहेगी।
साथ ही छात्र इंटरनेट के जरिए कम्प्यूटर का भी उपयोग कर पायेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो पायेंगे। बता दे की बहुमंजिला एवं विभिन्न सुविधाओं से लैस आकर्षक भवन में एक छत के नीचे ही अब मुखिया और सरपंच का कार्यालय संचालित होगा।
इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, ग्राम कचहरी सेवक और आरटीपीएस कार्यालय अलग-अलग कमरों में एक जगह ही संचालित होने से पंचायत के लोगों को अब भटकना नहीं होगा। भवन के साथ सरकारी कर्मियों के रहने के लिए भी अलग से कमरों का निर्माण संपन्न हुआ है।