Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारबक्सर कोर्ट में न्यायाधीश-वकीलों का होली मिलन: चार दिन के अवकाश...

बक्सर कोर्ट में न्यायाधीश-वकीलों का होली मिलन: चार दिन के अवकाश पर जाने से पहले कार्यक्रम, बार-बेंच ने मनाया रंगों का त्योहार – Buxar News



बक्सर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। न्यायिक अधिकारी और वकील एक साथ होली के रंगों में रंग गए। न्यायालय परिसर के बरामदे में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है। यह आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। वसंतोत्सव के रूप में जाने जाने वाले इस त्योहार में सभी मतभेद भूलकर रंगों के माध्यम से खुशियां मनाते हैं।

कार्यक्रम में जिला अपर सत्र न्यायाधीश देवराज, राकेश कुमार राकेश, रघुवीर प्रसाद, प्रेम चंद वर्मा और अजित कुमार शर्मा मौजूद रहे। सीजीएम देवेश कुमार सहित अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोर्ट के काम का आज अंतिम दिन

बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष बबन ओझा और महासचिव बिंदेश्वर पांडेय ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता नंद गोपाल, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सरोज उपाध्याय, कृपा शंकर राय, गणेश ठाकुर, शेषनाथ सिंह, अरविंद चौबे और जयप्रकाश चौबे भी मौजूद रहे।

यह न्यायालय का अंतिम काम दिवस था। अब चार दिनों की छुट्‌टी रहेगी। न्यायालय 17 मार्च, सोमवार को फिर से खुलेगा। इस होली मिलन समारोह ने बार और बेंच के बीच एकता और भाईचारे का संदेश दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular