Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025
Homeबिहारबक्सर नगर परिषद का 210 करोड़ का बजट: स्वच्छता-विकास काम पर...

बक्सर नगर परिषद का 210 करोड़ का बजट: स्वच्छता-विकास काम पर खर्च होंगे 132 करोड़, 69 करोड़ बचत का अनुमान – Buxar News


बक्सर नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 210.57 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। इस बजट में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। कुल व्यय 200.98 करोड़ रुपए का अनुमान है।

.

बजट में आधारभूत संरचना और विकास काम पर 132.77 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्थापना और अन्य राजस्व व्यय के लिए 68.21 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। वित्तीय वर्ष के अंत में 69.02 करोड़ रुपए के बचत का अनुमान है।

नगर परिषद को राज्य और केंद्र सरकार से 189.08 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा। संपत्ति कर से 5.19 करोड़ और स्टाम्प शुल्क से 10.45 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है। प्रोफेशनल टैक्स, किराया आय और मोबाइल टावर कर से भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

गर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कई योजनाएं

मुख्य पार्षद कमरून निशा के अनुसार, नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कई योजनाएं हैं। जल-जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा। वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सड़कों पर मशीन से पानी का छिड़काव होगा। वर्षा जल संचयन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को घर मिलेंगे। रैन बसेरा का निर्माण भी प्रस्तावित है। शहरी जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पुराने सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।

राजस्व बढ़ाने के लिए बड़े बकायेदारों की सूची जारी की जाएगी। समय पर भुगतान न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। विभिन्न करों और शुल्कों से नगर परिषद की आय बढ़ाने की योजना है।

कुल व्यय 200.98 करोड़ रुपए रहने की संभावना

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर परिषद की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि 59.43 करोड़ रुपए है। इस साल कुल प्राप्ति का अनुमान 210.57 करोड़ रुपए लगाया गया है, जबकि कुल व्यय 200.98 करोड़ रुपए रहने की संभावना है।

ड्रेनेज सिस्टम और जलापूर्ति योजना शामिल

नगर परिषद ने बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 132.77 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया है। इसमें सड़क व नाला निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, पार्क, सामुदायिक भवन, बस स्टैंड, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम और जलापूर्ति योजना शामिल हैं।

शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए बजट का 25.66% यानी 69.28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू किया जाएगा।

ठोस कचरा निपटान के लिए लैंडफिल साइट विकसित करने हेतु 3.87 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नगर की सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने की योजना है। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट शहर के समग्र विकास और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने सभी सहयोगियों और नगरवासियों को सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular