बक्सर में एसटी-एससी के एडीजी अमित जैन ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में क्राइम कंट्रोल और लंबित मामलों के निपटारे पर विशेष जोर दिया गया।
.
एडीजी जैन ने सभी लंबित केसों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम करना होगा।
अपराध नियंत्रण की रणनीति पर एडीजी ने कहा कि नियमित पेट्रोलिंग और जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी निगरानी आवश्यक है। बक्सर राज्य सीमा पर स्थित है, इसलिए अंतर-राज्यीय अपराधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अपराध होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई और माल की बरामदगी को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
ईद और रामनवमी के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। त्योहार से पहले और बाद में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।
बैठक में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपराध नियंत्रण की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।