दोनों ही हादसे रोड क्रॉस करते समय हुए।
गिरिडीह जिले के बगोदर में नेशनल हाइवे पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे रोड क्रॉस करते समय हुए।
.
पहला हादसा मंगलवार सुबह हेसला में हुआ। 50 वर्षीय असगर खान सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान धनबाद की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। असगर खान हेसला के रहने वाले थे।
चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया
दूसरा हादसा दोपहर में घंघरी में हुआ। बगोदर के पोखरिया गांव की 80 वर्षीय सुबत देवी अपनी बेटी के घर बेको जा रही थीं। सड़क पार करते समय एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के पास से ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।