Last Updated:
Vastu Tips For Study Room: मोबाइल फोन जहां हर किसी के लिए जरूरी हो गया है तो कई माता-पिता के लिए ये सिर दर्द भी बन गया है. उनके बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है, जिससे उनकी पढ़ाई पर काफी असर आ रहा है. वास्तु के …और पढ़ें
स्टडी रूप का वास्तु
हाइलाइट्स
- बच्चों का स्टडी रूम उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
- स्टडी रूम में हल्के रंगों का प्रयोग करें.
- पढ़ाई के दौरान बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें.
Vastu Tips For Study Room: आजकल बच्चों का ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर बीतता है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है और एग्ज़ाम में अच्छे नंबर लाना मुश्किल हो जाता है. बच्चों को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए वास्तु शास्त्र कुछ उपाय बताता है. इन उपायों का पालन करके बच्चे अपनी एकाग्रता और पढ़ाई में रुचि बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं वास्तु विशेषज्ञ अशोक कुमार शास्त्री इस पर क्या जानकारी दे रहे हैं.
स्टडी रूम की दिशा:
- बच्चे का स्टडी रूम घर के उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. यह दिशा ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती है जो पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण है.
- स्टडी रूम में बच्चों का मुख पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए. इससे उनकी एकाग्रता बढ़ती है और वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 2025: जया एकादशी आज, शनि कृपा से मिटेंगे कष्ट, जानें मुहूर्त, भद्रा, रवि योग, राहुकाल
स्टडी टेबल की व्यवस्था:
- स्टडी टेबल को कमरे में इस तरह रखें कि बच्चे का मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो.
- टेबल पर किताबें और पढ़ाई से संबंधित सामग्री को व्यवस्थित रखें.
- टेबल के आस-पास का स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
रंगों का प्रयोग:
- स्टडी रूम में हल्के रंग जैसे हल्का नीला, हरा या सफेद रंग का प्रयोग करें। ये रंग शांति और एकाग्रता को बढ़ावा देते हैं.
गहरे रंगों का प्रयोग करने से बचें क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं.
रोशनी की व्यवस्था:
- स्टडी रूम में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. कम रोशनी में पढ़ाई करने से बच्चों की आंखों पर ज़ोर पड़ता है और उनकी एकाग्रता भंग होती है.
- टेबल लैंप का प्रयोग करें ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान पर्याप्त रोशनी मिल सके.
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह:
- स्टडी रूम में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखने के लिए कुछ उपाय करें.
- कमरे में पेड़-पौधे लगाएं जो ताजी हवा और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं.
- कमरे में बच्चों की प्रेरणादायक तस्वीरें या महापुरुषों की तस्वीरें लगाएं जो उन्हें प्रोत्साहित करें.
मोबाइल फोन से दूरी:
- बच्चों को पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन से दूर रखें. मोबाइल फोन उनकी एकाग्रता को भंग करता है और उन्हें पढ़ाई से विचलित करता है.
- पढ़ाई के समय बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से रोकें.
ये भी पढ़ें: जया एकादशी पर बन रहे ये दो खास योग, इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, बसरेगी कृपा
नियमित सफाई:
- स्टडी रूम को नियमित रूप से साफ करें. धूल और गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है.
- कमरे को साफ और हवादार रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
February 11, 2025, 21:28 IST
एग्जाम में आना है अव्वल तो वास्तु के इन 7 नियमों का करें पालन