सुपौल में बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झगड़े में महिला की मौत हो गई, जबकि पिता-बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना नदी थाना क्षेत्र के घोघरड़िया पंचायत के मोरकियाही गांव की है। मृतक की पहचान रामकिशुन मुखिया की पत्नी ज्ञानी दे
.
घायल रामकिशुन मुखिया और उनके बेटे मंटू मुखिया(14) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने पड़ोसियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के भैंसुर डोमी मुखिया ने बताया कि जीतू मुखिया और मंटू मुखिया के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ था। इसके बाद बच्चों में हुए विवाद को परिवार के सदस्य सुलझाने गए, तो दूसरे पक्ष से जीतू मुखिया सहित उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से सभी के सिर पर वार करने लगे। इसमें मेरे भाई, उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम
घायल अवस्था में परिजनों की मदद से सभी को सर्वप्रथम अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल महिला और उसके पति-बेटे को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। साथ ही, घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।