खेल रत्न अवार्डी मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर।
हरियाणा में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया है। जिसको लेकर खेल रत्न अवार्डी ओलिम्पिक डबल मेडलिस्ट मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट में ओलिम्पिक विजेताओं को दी जाने वाली सुविधा
.
झज्जर जिले के गांव गौरिया निवासी खेल रत्न अवार्डी मनु भाकर के पिता ने बजट पर बोलते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार द्वारा ओलिम्पिक मेडलिस्ट के लिए की दी गई सौगात को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा यह कदम अच्छा है। रामकिशन भाकर बोले ओलिम्पिक खिलाड़यों को सपोर्ट करने के लिए सरकार की अच्छी पहल है। कहा हरियाणा खिलाड़ियों का केंद्र है।
हरियाणा के बजट सेशन में मुख्यमंत्री ने ओलिम्पिक खिलाड़ीयों के लिए बिजनेस करने के लिए 10 लाख रूपए सहयोग राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। अगर वे बिजनेस नहीं करना चाहेंगे तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा।
वहीं उन्होंने फोन पर बात कर यह भी कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी को दूर करने के लिए रोजगार की काफी जरूरत है। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार देना बेहद सराहनीय है। बसर्ते रोजगार हरियाणा के युवाओं को ही मिले।