तेजप्रताप ने होली के दिन अपने आवास पर पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे।
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज यानी 17 मार्च को 10वां दिन है। होली की छुट्टी के बाद आज सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो रही है।
.
सत्ता पक्ष लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की होली पर RJD को घेर सकता है। इधर, पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले और होली के दौरान कई जिलों में हुए बवाल पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
तेजप्रताप के ऑर्डर पर ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी को हटाया
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आदेश पर होली पर डांस करने वाले पुलिसकर्मी दीपक कुमार को रविवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को तेजप्रताप का बॉडीगार्ड बनाया गया है।
दरअसल, बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’
होली के रंग में रंगे तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से CM आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’
इस मामले में भी कार्रवाई हुई है। बिना हेलमेट जिस स्कूटी को तेजप्रताप चला रहे थे उसका 4000 रुपए का चालान भी कटा गया है।
गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल था। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का 1000 रुपए, पॉल्यूशन का 1000 रुपए और इंश्योरेंस फेल का 2000 रुपए का चालान भेजा गया है।
होली पर तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए।
जीविका में वित्तीय अनियमितता का मामला भी उठेगा
कार्यवाही में प्रश्नोत्तर काल होगा। ध्यानाकर्षण के तहत अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल और सुधांशु शेखर से प्राप्त ध्यानाकर्षण और उस पर पंचायती राज विभाग की ओर से वक्तव्य होगा।
विधानसभा की समितियों के प्रतिवेदनों को सभा के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है।
बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के अलावा बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी। राज्य की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका प्रबंधन को विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त धनराशि के आवंटन में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा।

8 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद MLC के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ।
9 दिनों के बजट सत्र में पूछे गए कुल 964 सवाल
9 दिनों के बजट सत्र में कुल 964 सवाल पूछे गए। विधायक ने तारांकित (यानी ऐसा सवाल जिसका उत्तर मौखिक तौर पर दी जाए) और अल्पसूचित कोटे (पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़े सवाल) से यह सवाल पूछे हैं।
सबसे अधिक तारांकित सवाल 327 पूछे गए हैं। वहीं, 37 सवाल अल्पसूचित सवाल थे। 600 सवाल गलत विभाग के होने की वजह से ट्रांसफर कर दिए गए। अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो 9 दिनों में कुल 33.38 घंटे सदन चला है।

अब जानिए बजट सत्र में अब तक क्या-क्या हुआ
विधानसभा में मां-बाप, बचवा, भांग और लौंडा डांस का शोर:विधायकों ने पूछे 600 गलत सवाल, राबड़ी-नीतीश भिड़े, तेजस्वी बोले-मां को इशारा करते हैं CM

अब तक के बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में मां, बाप, बचवा, भांग, लौंडा डांस से लेकर रानी, महारानी तक की गूंज सुनाई दी है। 28 फरवरी से शुरू हुए सत्र में अब तक (12 मार्च) सरकार ने अपना बजट पेश किया है, जिसमें दलितों, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया गया है। वहीं, बजट की चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा और प्रदर्शन किया है। सत्ता पक्ष ने भी जमकर तंज कसा है। इस बीच विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी नोंकझोक भी हुई। इस स्पेशल रिपोर्ट में पढ़िए और देखिए, अब तक की 9 दिनों की चर्चा के दौरान क्या-क्या हुआ…