Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeबिजनेसबजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही...

बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी


  • Hindi News
  • Business
  • Bajaj Finance Q4 Results: Bajaj Finance Net Profit Rises 17% To Rs 4,480 Crore, Firm Declares Rs 12 Special Dividend, Rs 44 Final Dividend

मुंबई52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC बजाज फाइनेंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा?

अगर आपके पास बजाज फाइनेंस के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपए के स्पेशल और 44 रुपए के फाइनल डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

कंपनी ने एक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन करने और 4:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी हर एक इक्विटी शेयर के लिए चार बोनस इक्विटी शेयर देगी।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़ा

सालाना आधार पर

बजाज फाइनेंस

FY25 (जनवरी-मार्च)FY24 (जनवरी-मार्च)चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹18,457₹14,92724%
अदर इनकम₹12₹5140%
टोटल इनकम₹18,469₹14,93223.68%
टोटल खर्च₹12,830₹9,83030.51%
टोटल टैक्स₹1,102₹1,281-13.97%
नेट प्रॉफिट₹4,480₹3,82517.12%

तिमाही आधार पर

बजाज फाइनेंसFY25 (जनवरी-मार्च)FY25 (अक्टूबर-दिसंबर)चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹18,457₹18,0352.33%
अदर इनकम₹12₹23-47.8%
टोटल इनकम₹18,469₹18,0582.27%
टोटल खर्च₹12,830₹12,2964.34%
टोटल टैक्स₹1,102₹1,457-24.3%
नेट प्रॉफिट₹4,480₹4,2475.48%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

FY 2024 के मुकाबले 2025 में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 15% बढ़ा

बजाज फाइनेंसवित्त वर्ष 2025वित्त वर्ष 2024चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹69,684₹54 ,97426.75%
अदर इनकम₹41₹9355%
टोटल इनकम₹69,725₹54,98326.8%
टोटल खर्च₹47,663₹35,68133.58%
टोटल टैक्स₹5,300₹4,8589.09%
नेट प्रॉफिट₹16,638₹14,45115.13%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में है।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.13% की तेजी के साथ 9,105 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले 5 दिन में 1.2% गिरा है। 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 30% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 34% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.64 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular