Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeबिजनेसबजाज फाइनेंस का शेयर 5.5% गिरा: चौथी तिमाही में मुनाफा 17%...

बजाज फाइनेंस का शेयर 5.5% गिरा: चौथी तिमाही में मुनाफा 17% बढ़ा फिर भी क्यों गिरा शेयर, जानें कारण


मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 5.5% की गिरावट है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का शेयर दोपहर 12:25 बजे 8,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Q4FY25 में कंपनी की कुल कमाई 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने कल यानी मंगलवार (29 अप्रैल) को Q4FY25 के नतीजे जारी किए।

बजाज फाइनेंस का शेयर 6 महीने में 25% रिटर्न दिया

बजाज फाइनेंस का शेयर बीते 5 दिन में 7.90% और एक महीने में 1.02% गिरा है। लेकिन, पिछले 6 महीने में यह 24.96%, एक साल में 24.35% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24.14% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.34 लाख करोड़ रुपए है। ये आंकड़े बुधवार, 30 अप्रैल दोपहर 12:40 बजे के हैं।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.13% की तेजी के साथ 9,105 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले 5 दिन में 1.2% गिरा है। 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 30% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 33% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.64 लाख करोड़ रुपए है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC बजाज फाइनेंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular