इमिग्रेशन एजेंट गुरप्रीत सिंह जोड़ा के घर के बाहर मौजूद पुलिस।
पंजाब के बठिंडा के प्रताप नगर में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन एजेंट गुरप्रीत सिंह जोड़ा उर्फ सनी के घर पर छापेमारी की। एक दर्जन से अधिक एनआईए अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू की, जो करीब चार घंटे तक चली।
.
परिवार के मोबाइल किए जब्त
जांच के दौरान एजेंसी ने परिवार के मोबाइल जब्त किए और घर की तलाशी ली। गुरप्रीत के भाई मनप्रीत सिंह के अनुसार एनआईए ने उनसे एक विशेष अंतरराष्ट्रीय कॉल के बारे में पूछताछ की। एजेंसी का कहना है कि यह कॉल कुछ आपराधिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है।
विदेशों से कॉल आना आम बात
मनप्रीत ने बताया कि उनके भाई का इमिग्रेशन का व्यवसाय होने के कारण विदेशों से कॉल आना आम बात है, लेकिन एनआईए ने संदिग्ध कॉल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जांच के बाद एजेंसी ने गुरप्रीत सिंह को 27 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।