रिंग रोड पर थाना कैंट के पास हुआ हादसा।
बठिंडा में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उनके पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रिंग रोड पर थाना कैंट के पास हुआ। मृतका की पहचान सुशांत सिटी निवासी मनदीप कौर (50) के रूप में हुई ह
.
घायलों में उनके पति सुखमंदर सिंह (52), 5 वर्षीय बेटी अश्मीत कौर और 1 वर्षीय बेटा जयदीप शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद मनदीप कौर को मृत घोषित कर दिया गया।
5 साल की बच्ची अश्मीत कौर का इलाज जारी है।
थाना कैंट प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।