हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सहारा टीम शव को ले जाते हुए।
बठिंडा जिले के गोनियाना रोड पर हनुमान मंदिर के सामने एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भि
.
सूचना पर पहुंची सहारा जन सेवा टीम
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान झंड वाला के 30 वर्षीय रमनदीप सिंह के रूप में हुई है, वह पेशे से मिस्त्री था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल और सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज परमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक का शव ट्रक के टायरों में बुरी तरह फंस गया था। सहारा टीम ने ट्रक को पीछे करवाकर बड़ी मुश्किल से शव को निकाला।
ड्राइवर पर केस, तलाश जारी
थाना नहीआ वाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को अस्पताल के शवगृह में भिजवाया। थाना नहीआ वाला के एसएचओ अमरिंदर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।