आरोपी महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर।
बठिंडा पुलिस ने अपने ही विभाग की एक महिला कॉन्स्टेबल को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है। वह मानसा में तैनात थी और बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच थी।
.
डीएसपी सिटी-1 हरबंस सिंह के अनुसार, वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान धी लाडली चौक की तरफ से आ रही एक काली थार को रोका गया।
गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने वाली महिला को लेडी कॉन्स्टेबल और टीम ने पकड़ लिया। थार की तलाशी में गियर बॉक्स के पास से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है। पुलिस ने थाना कैनाल में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। यह मामला उस समय सामने आया है जब पंजाब सरकार नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है।