Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeपंजाबबठिंडा में बुलेट और ऑटो में टक्कर: ड्राइवर की मौके पर...

बठिंडा में बुलेट और ऑटो में टक्कर: ड्राइवर की मौके पर मौत, बाइक सवार गंभीर घायल, जा रहा था अपने घर – Bathinda News


बठिंडा में हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बुलेट

बठिंढा के मुल्तानीय रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास देर रात बुलेट और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

मृतक ऑटो ड्राइवर की पहचान 48 वर्षीय अशोक मिश्रा निवासी सुर्खपीर रोड और घायल बाइक सवार की पहचान 17 वर्षीय जसवीर सिंह निवासी भगवती कॉलोनी के रुप में हुई है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

दुर्घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल घटनास्थल पर पहुंचे। संदीप ने थाना कैनाल पुलिस को सूचना दी। थाना कैनाल की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची घटना की जांच की। सहारा जन सेवा की टीम जब घायलों को उठाने लगी ऑटो ड्राइवर की मृत्यु हो चुकी थी। उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था और मोटरसाइकिल सवार लड़का भी गंभीर घायल हो गया था।

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना कैनाल प्रभारी हरजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से धारा 174 तहत करवाई की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular