बठिंडा में मेला राम रोड पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया है। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तलवारों और रॉड से वार किए। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं आरोपी मौके स फरार हो गए।
.
घायल की पहचान 19 वर्षीय अभिषेक पांडे के नाम से हुई है। जो जनता नगर का रहने वाला है। अभिषेक को नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वॉलंटियर नीरज सिंगला ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना कोतवाली के प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।