चोरी के आरोप में गिरफ्तार सातों आरोपी
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने चोरी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिन थाना सदर एरिया में गांव जस्सी बागवाली एवं जोधपुर रोमाना के रास्ते में पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई पांच लाख की लूट के मामलें में ये सभी आरोपी शामिल थे। पुलिस ने उन
.
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सा, अजैब सिंह उर्फ बिल्ला, अवतार सिंह उर्फ मोटा, सुखबीर सिंह उर्फ बंटी, जगजीत सिंह उर्फ जग्ग, बोबी सिंह और नगवीर सिंह के तौर पर हुई है।
बाइक पर रॉड से किए वार
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जोधपुर रोमाना में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का एक वर्कर जब पंप से पांच लाख रूपए की नगदी लेकर रवाना हुआ, तो पंप पर मौजूद जसवीर सिंह जस्सा ने अपने साथियों को सूचना दी कि कर्मचारी नगदी लेकर रवाना हो चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि जब पंप का कर्मचारी गांव जस्सी पो वाली एवं जोधपुरा रोमाना के रास्ते बीच जसवीर के साथियों ने कर्मचारी को घेर लिया और लोहे की रॉड से उसके मोटरसाइकिल पर वार कर उसे रोक लिया। जिस के बाद सभी आरोपी कर्मचारी से पांच लाख रूपए की नगदी लूट कर फरार हो गए।
पुलिस ने खंगाला CCTV
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामलें की पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पंप के सीसीसटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच की।उस समय पर पंप में मौजूद बाहरी लोगों से पूछताछ की गई, तो उक्त पूरे मामलें का खुलासा हो गया। जांच के दौरान सामने आया कि जसवीर सिंह जस्सा नामक युवक सोमवार को उक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद था।
आरोपियों को अदालत में किया जाएगा पेश
जब वहां से पंप का कर्मचारी नगदी लेकर रवाना हुआ तो उसने अपने साथियों को सूचना दे दी थी। जिस के बाद पूरी घटना काे अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस द्वारा अब आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।