Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeपंजाबबठिंडा में वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: गंभीर रूप...

बठिंडा में वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, मलोट रोड पर हादसा – Bathinda News


हादसे में घायल बाइक सवार को अस्पताल ले जाते संस्था सदस्य।

बठिंडा जिले के मलोट रोड ओवर ब्रिज पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पहचान दियोन के रामपाल (35) के रूप में हुई है। मामले को लेकर संबंधित थाना पुलिस ने कह

.

मौके पर पहुंची सहारा जन सेवा टीम

वहीं वाहन की टक्कर लगने पर रामपाल पुल पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे। टीम ने घायल को तुरंत अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। रामपाल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।

पुलिस को नहीं दी शिकायत

मामले में जब थाना थर्मल के एसएचओ जसविंदर सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस दुर्घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही कोई सूचना मिलेगी, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular