Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeपंजाबबठिंडा में शराब ठेके पर लूटपाट: कर्मचारी पर धारदार हथियारों से...

बठिंडा में शराब ठेके पर लूटपाट: कर्मचारी पर धारदार हथियारों से हमला, रुपयों से भरी गोलक ले गए उठाकर – Bathinda News


अस्पताल में भर्ती घायल कर्मचारी।

पंजाब के बठिंडा में पंजाब-हरियाणा की सीमा के समीप स्थित गांव कमालू में शनिवार की देर शाम को दो अज्ञात लूटेरों ने हथियारों के बल पर शराब ठेके के कर्मचारी पर हमला कर ठेके की गोलक लेकर फरार हो गए।

.

घायल कारिंदे को उपचार के लिए बठिंडा एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी मिलने के बाद थाना रामा पुलिस व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामा मंडी के गांव कमालू में मल्होत्रा ग्रप का स्थित एक शराब ठेके पर शनिवार शाम मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक आए और शराब ठेके के कारिंदे दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी उत्तर प्रदेश पर अचानक तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने दीपक पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और ठेके पर पैसे वाला गोलक लेकर माैके से फरार हो गए।

गोलक में कितने पैसे थे, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला सका है। घायल कारिंदे दीपू को इलाज के लिए बठिंडा एम्स में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दीपक का एक कंधा बुरी तरह से काट दिया है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, थाना रामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

दो दिन पहले भी हुई थी शराब के ठेके पर लूट

आपको बता दें कि, दो दिन पहले भी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने तलवंडी ब्लाक के गांव नथेहा में एक शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहां पर लूटेरों ने ठेके के कारिंदे पर तेजधार हथियारों से हमला कर 2400 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरे निहंग बनकर आए थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद निहंग का चौला उतार कर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा इस रूट के मामले में भी किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया था



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular