बठिंडा में सीवरेज से बाहर निकाला गया शव।
बठिंडा जिले के ठंडी सड़क रेलवे अस्पताल के पास एक सीवरेज मेनहोल से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। दोपहर 2 बजे सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लाश को प्लास्टिक की बोरी में बांधा हुआ था, जिससे आसपास तेज दु
.
सहारा टीम ने निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार थाना कैनाल के एसएचओ सब इंस्पेक्टर हरजीवन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सहारा टीम के राजेंद्र कुमार ने सीवरेज से लाश को बाहर निकाला। मृतक की उम्र 30-40 वर्ष के बीच आंकी गई है। उसने गरम जैकेट, जींस और बूट पहन रखे थे, हाथ में घड़ी भी थी। शव की स्थिति से अनुमान है कि मौत करीब 8 दिन पहले हुई होगी।
सीवरेज में पड़ी बोरी।
चेहरा क्षतिग्रस्त और खोपड़ी टूटी हुई थी
वहीं मृतक का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और खोपड़ी टूटी हुई थी। पुलिस को शव की तलाशी में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुला लिया है। मामले की जांच जारी है।