पालाबाजार मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढा हो गया है।
बड़वानी के पालाबाजार मुख्य मार्ग पर सीवरेज कार्य के बाद सड़क की दुरुस्ती न होने से लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है। मई से चल रहे सीवरेज कार्य ने शहर की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
.
पालाबाजार मैन रोड पर बना गहरा गड्ढा दुर्घटना का कारण बन सकता है। सीवरेज कंपनी ने पाइप डालने और चैंबर बनाने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की। पाइप लाइन से पानी का रिसाव होने से प्रतिदिन सड़क पर पानी बह रहा है। इस मार्ग से रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है।
सड़क पर बने गड्ढों में भर रहा पानी
गड्ढे में जमा पानी से आस-पास कीचड़ बन गया है। वाहनों के गुजरने से राहगीरों पर गंदा पानी उड़ता है। सीवरेज कार्य के दौरान कई घरों के नल कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे घरों में कम दबाव से पानी आ रहा है और कई जगह मटमैला पानी की शिकायतें भी मिल रही हैं।
पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
स्थानीय दुकानदार यशवंत सुल्ताने के अनुसार, एक सप्ताह पहले सीवरेज कंपनी ने गड्ढा खोदकर सिर्फ मिट्टी भर दी। भारी वाहनों के गुजरने से पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। कंपनी ने न तो संकेतक लगाए और न ही बैरिकेड्स। वार्ड पार्षद को दो बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस समस्या से अनजान बने हैं।
सीवरेज लाइन के काम की वजह से पेयजल की पाइप लाइन डैमेज हो गई है।
वहीं सब्जी दुकान लगाने वाले सलमान खान ने बताया कि गड्ढे और जल जमाव से वाहन गुजरने पर सड़क किनारे सब्जी दुकान लगाने वालों पर गंदा पानी पड़ता है। कुछ महीने पूर्व सड़क पर सीवरेज के पाइप डाले गए थे, लेकिन पक्की दुरुस्ती नहीं की गई। नगर पालिका ने लाइन लिकेज को सुधारकर सड़क दुरुस्ती करना चाहिए।
सीएमओ बोलीं- इंजीनियर से कहकर समस्या निपटाएंगे
नपा सीएमओ सोनाली शर्मा ने कहा कि पालाबाजार में सड़क पर गड्ढा और पानी बहने की शिकायत हैं। इंजीनियर को बोलकर लाइन लीकेज और टूटे नल कनेक्शन दुरुस्ती कराने को कहा है। जल्द समस्या का निराकरण कराएंगे।