Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढबड़ौदाखुर्द बांध का निर्माण शुरू, 1980 हेक्टेयर में होगी सिंचाई - kabirdham...

बड़ौदाखुर्द बांध का निर्माण शुरू, 1980 हेक्टेयर में होगी सिंचाई – kabirdham News



.

सहसपुर लोहारा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित बड़ौदाखुर्द जलाशय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह जलाशय किसानों के लिए जीवनदायिनी बनेगा। जलाशय से 8 गांवों के सैकड़ों किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। 1980 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। फसल उत्पादन बढ़ेगा और आय में वृद्धि होगी।

जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भूजल स्तर सुधरेगा। पेयजल संकट दूर होगा। सिंचाई सुविधा बढ़ने से किसान साल में एक से अधिक फसल ले सकेंगे। सूखा प्रभावित इलाकों को राहत मिलेगी। मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक अवसर बढ़ेंगे। बड़ौदा खुर्द जलाशय के निर्माण से किसानों में उत्साह है। पड़कीपारा, बड़ौदा खुर्द, दैहानडीह, चैदेनी, सलिहा, चिलम खोदरा, कारेसरा, कुम्हार दनिया और बुधवारा सहित कई गांवों के किसानों ने इस परियोजना के लिए वर्षों तक संघर्ष किया है।

भूमि अधिग्रहण पूरा, किसानों को मिलेगा मुआवजा: बांध निर्माण के लिए 31.39 एकड़ भूमि अधिग्रहण हो चुकी है। 13 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। भूमि अधिग्रहण की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो।

जलाशय के निर्माण की गुणवत्ता पर जोर दिया कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जलाशय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जरूरी निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और किसान व अन्य लोग भी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular