Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeराज्य-शहरबदबू आई तो जाना कार में है शव, भीड जुटी: रतलाम...

बदबू आई तो जाना कार में है शव, भीड जुटी: रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा; सीसीटीवी में 1 अप्रैल को जाता दिखा युवक – Ratlam News


सीसीटीवी कैमरे में 1 अप्रैल की रात युवक कार में जाते हुआ दिखा था।

रतलाम में कार के अंदर से एक युवक का शव पीछे की सीट के नीचे लेटा मिला है। गुरुवार शाम स्टेशन रोड थाना के फ्रीगंज क्षेत्र में कार से बदबू आ रही थी, लोगों ने देखा तो उसमें लाश पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो शव काे बाहर निकलवाया।

.

मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। इस दौरान एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और थाना प्रभारी स्वराज डाबी फोर्स पर मौजूद रही।

पुलिस ने जब जांच की तो कार के पास ही दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा। देखने पर 1 अप्रैल की रात कार के अंदर एक युवक जाता दिखा। उसके बाद अंदर से कोई भी बाहर आता नहीं आया।

तीन तस्वीरों से मामला समझिए

इसी कार में युवक का शव कार के अंदर से मिला है।

कार में शव मिलने की जानकारी लगते ही आसपास लोग एकत्रित हो गए।

कार में शव मिलने की जानकारी लगते ही आसपास लोग एकत्रित हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कार से बाहर निकलवाया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कार से बाहर निकलवाया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक बताया गया कि कार इसी क्षेत्र के रोशन कुमार वर्मा की है। 8-9 माह से रोड किनारे कंडम हालत में खड़ी हुई थी। पुलिस और साइबर टीम ने फुटेज चेक किया तो इसमें 1 अप्रैल की रात 3 बजे एक युवक कार का ड्राइवर साइड का गेट खोलते दिखा।

गेट खोलने के बाद उसने कार के पास ही टॉयलेट की और फिर वापस कार के पास आया। उसके बाद ड्राइवर साइड से कार के अंदर गया और गेट लगा लिया। लोगों ने कहा कि जिस तरह से युवक सीसीटीवी में दिखा है, वह नशे की हालत में समझ आ रहा था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।

सीसीटीवी फुटेज 1 अप्रैल की रात युवक कार का गेट खोलते दिखा।

सीसीटीवी फुटेज 1 अप्रैल की रात युवक कार का गेट खोलते दिखा।

उसने पास ही बनी नाली में पेशाब की।

उसने पास ही बनी नाली में पेशाब की।

इसके बाद युवक कार के अंदर बैठता हुआ दिखाई दिया।

इसके बाद युवक कार के अंदर बैठता हुआ दिखाई दिया।

पीछे की साइड में लेटा हुआ मिला युवक का शव कार के पीछे की सीट के नीचे लेटा हुआ मिला है। पुलिस ने 1 अप्रैल के बाद के भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन युवक एक बार ही कार के अंदर जाता दिखाई दिया। बाहर निकलते हुए नजर नहीं आया। पुलिस को शंका है शराब के नशे में जाकर यह कार में सो गया। चारो तरफ से गेट बंद होने के कारण दम घुटने से मौत की संभावना है।

सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि अज्ञात लाश मिली है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular