हरदा पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
हरदा के गहाल गांव में एक 23 वर्षीय महिला के साथ हाट बाजार में छेड़छाड़ की गई। आरोपी ने विरोध करने पर महिला के पति की भी पिटाई कर दी। घटना मंगलवार कोसिराली थाना क्षेत्र में हुई।
.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने पति के साथ हाट बाजार में घरेलू सामान खरीदने गई थी। जब वो मिर्ची खरीद रही थी और उसके पति दूर थे, तभी गणेश नामक एक युवक अपने साथियों के साथ वहां आया।
महिला का कंधा पकड़कर झटका गणेश ने बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़ लिया। जब महिला ने विरोध किया और पति को फोन करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका कंधा पकड़कर झटका दिया। इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया।
आरोपियों ने पति के साथ भी की मारपीट पत्नी की आवाज सुनकर जब पति मौके पर पहुंचे, तो गणेश और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। पति के सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच जारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप यादव के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।