राजधानी में एक बार फिर एक बदमाश का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो उसने खुद बनवाया है। वीडियो में युवक दबंगई दिखाते हुए कह रहा है कि ट्रिगर दबा और खेल खल्लास। इस मामले में पंडरी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
.
वीडियो में कुलेश्वर नाम का युवक दिखाई दे रहा था। युवक दलदल सिवनी के चंडी नगर का रहने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक किसी अंधेरे मैदानी जगह में खड़ा है। उसके हाथ में एक पिस्टल है जिसे वह बार-बार रीलोड कर रहा है। इस दौरान युवक बोलता है कि इसी को बोलते हैं क्या 9 एमएम, शहर में… भाई लोग। खट्ट से ट्रिगर दबा और खेल खल्लास।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह कैमरे के सामने अपना वीडियो बनवा रहा है। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि कुलेश्वर ने ही जानबूझकर वीडियो बनाया था। अब उससे पूछा जा रहा है कि वो पिस्टल कहां से लेकर आया था।