बदायूं5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने जांच के लिए भेजा सिर का सैंपल।
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव में 10 अप्रैल को मिले मासूम के सिर की पहचान नहीं हो सकी। इसका शेष धड़ भी नहीं मिला है। अब इसको डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
पोस्टमार्टम में बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विशेषज्ञों की राय में बच्चे का गला काटकर फेंके जाने की आशंका है। मौत के कारण की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है।
घटना के चार दिन बाद भी पुलिस बच्चे की पहचान नहीं कर पाई है। न ही उसके शरीर का बाकी हिस्सा मिला है। पुलिस का प्रारंभिक दावा था कि किसी बच्चे की मौत के बाद उसे दफनाया गया था और जानवर शव को बाहर निकाल लाया। लेकिन अब तांत्रिक क्रिया में बच्चे की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
उसहैत थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की पहचान और मौत के कारण का पता चल पाएगा।