Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeराज्य-शहरबमोरी बीका को यथावत संकुल बनाए रखने शिक्षकों ने डीपीसी को सौंपा...

बमोरी बीका को यथावत संकुल बनाए रखने शिक्षकों ने डीपीसी को सौंपा ज्ञापन – Sagar News



शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी बीका को यथावत बनाए रखने के संबंध में बमोरी बीका संकुल के शिक्षकों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

.

राज्य शिक्षा सेवा अधिनियम 2018 के परिपालन में सागर जिले के सभी संकुलों का एरिया एज्यूकेशन के अधीन निर्धारण किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम 40 स्कूलों का होना अनिवार्य है। बम्हौरी बीका अंतर्गत वर्तमान में 46 स्कूल शासकीय एवं 8 अशासकीय स्कूल है। जो कि उक्त शर्त को पूर्ण करते हैं। वर्तमान में संपूर्ण बम्हौरी संकुल का कार्यक्षेत्र नरयावली विधानसभा के अंतर्गत आता है।

संकुल को नवीन व्यवस्था में चार विधानसभा क्षेत्रों में बांटा जा रहा है, जिससे 54 स्कूलों में दर्ज हजारों छात्र/ छात्राओं एवं लगभग 400 शिक्षकों पर शासकीय कार्यों, परीक्षा आदि में व्यवहारिक कार्यवाही होगी। क्षेत्र ग्रामीण होने के कारण यहां अभी शिक्षा की व्यवस्था प्रदेश के शैक्षिक अनुपात से कम है जो भविष्य में प्रभावित हो सकती है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरी बीका को यथावत संकुल बनाए रखने से क्षेत्र में शिक्षा के प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक होगा। इसे दृष्टिगत रखते हुए बम्हौरी संकुल को यथावत रखने की मांग शिक्षकों द्वारा की गई है।

ज्ञापन देने वालों में डॉ. संदीप खरे, सुरभि मिश्रा, मयंक नेमा, नरेंद्र उपाध्याय, विजय कुम्हारा, आरके गुप्ता, शिल्या मिश्रा, नीतू बाटर, विकास सैनी, रजत मिंज, अवधेश मिश्रा, अभिषेक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular