Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeपंजाबबरनाला में कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया: NOC जारी करने के...

बरनाला में कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया: NOC जारी करने के बदले 40 हजार रुपए मांगे थे; पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई – Barnala News



इस तस्वीर में जिसने मुंह पर रुमाल बांधा है वो आरोपी है।

बरनाला में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फायर अफसर को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि हरदेव सिंह निवासी झाड़ां गांव की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

.

उन्होंने ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि उसने अनाज मंडी बरनाला के सामने एक होटल के निर्माण के लिए प्लाट खरीदा था। अग्निशमक विभाग से एतराज हीनता सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी करने के बदले आरोपी ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, लेकिन सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ।

राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और फायर अफसर को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे कार्रवाई कर दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular