इस तस्वीर में जिसने मुंह पर रुमाल बांधा है वो आरोपी है।
बरनाला में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फायर अफसर को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि हरदेव सिंह निवासी झाड़ां गांव की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
.
उन्होंने ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि उसने अनाज मंडी बरनाला के सामने एक होटल के निर्माण के लिए प्लाट खरीदा था। अग्निशमक विभाग से एतराज हीनता सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी करने के बदले आरोपी ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, लेकिन सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ।
राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और फायर अफसर को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे कार्रवाई कर दी गई है।