मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की जांच करती अधिकारी।
पंजाब के बरनाला जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी परनीत कौर के नेतृत्व में टीम ने गांव खुड्डी कलां, चीमा और जोधपुर में करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स की जांच की। जा
.
अधिनियम 1940 के नियमों का उल्लंघन
इन दुकानों पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के नियमों का उल्लंघन मिला। विभाग ने मामले में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने बताया कि बरनाला जिले में नशीले कैप्सूल की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस दवा को रखने या बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाएगा।
दो मेडिकल का लाइसेंस रद्द हो चुका
इससे पहले रवि मेडिकोज धौला और अल्जान फार्मास्यूटिकल बरनाला का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। विभाग नशा विरोधी अभियान के तहत लगातार मेडिकल स्टोर्स की जांच कर रहा है। प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।