Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeपंजाबबरनाला में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने जमाया रंग: ट्राइडेंट दीवाली...

बरनाला में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने जमाया रंग: ट्राइडेंट दीवाली मेले का आखरी दिन, म्यूजिकल नाइट में जमकर झूमे लोग – Barnala News


समागम के दौरान गीत पेश कर रहे सतिंदर सरताज।

बरनाला में ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दीवाली मेले की आखिरी रात मशहूर गायक और अभिनेता डॉ. सतिंदर सरताज ने रंग जमाया। संगीत के इस भव्य उत्सव को मनाने के लिए 15 हजार से ज्यादा लोग जुटे। सरताज ने अपनी सूफी गजलों और लोकप्रिय गीतों के जादू

.

इस संगीतमयी शाम के मौके पर बरनाला की डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, एडीसी गुरबीर सिंह कोहली, एसपीडी संदीप मंड, ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पदमश्री राजिंदर गुप्ता, एडमिन हेड रूपिंदर गुप्ता और अन्य सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।

यहां देखें कार्यक्रम से जुड़ी फोटो …

गीत पेश करते सतिंदर सरताज।

प्रस्तुति देते सरताज

प्रस्तुति देते सरताज

समागम में उपस्थित ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता और डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर।

समागम में उपस्थित ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता और डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

साईं गीत से कार्यक्रम की शुरूआत

इस मौके पर सतिंदर सरताज ने साईं गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लावां इश्के दे अंबरी उडारीयां, किते नी तेरा रुतबा घट दा, सज्जन राजी हो जावे, सब तो महंगी हुंदी ए मासूमियत, कोई तेरे नाल मोह ए पुराना, छावा नी गिरधारी लाल, पंजाबी टप्पों के अलावा बड़ी संख्या में अपने गाने गाए। उन्होंने अध्धी किक ते स्टार्ट मेरा जाहमा के साथ इवेंट खत्म किया

बता दें कि दीवाली मेले में ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा अपने प्रॉडक्ट्स की सेल भी लगाई जाती है, जिसमें बरनाला निवासियों द्वारा खुलकर शॉपिंग भी की गई और वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग इवेंट्स भी करवाए गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular