फर्जी दवाखाने को सील करते हुए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग अधिकारी।
बरनाला में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने रायसर गांव में चल रहे एक फर्जी दवाखाने का भंडाफोड़ किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी दवाइयों का विज्ञापन और बिक्री करता था। विभाग ने दवाखाने पर छापा मारा। कुछ दवाओं के नमूने लिए गए।
.
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमन कौशल के अनुसार, रहमत आयुर्वेदिक दवाखाने के मालिक जसप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी। आरोप था कि वह भ्रामक प्रचार कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। जसप्रीत सोशल मीडिया पर देसी दवाइयां और सैक्स की दवाइयों का विज्ञापन और बिक्री करता था।
दवाखाने से दवाइयों के सैंपल लेते हुए अधिकारी।
लैब की जांच में फेल मिले सैंपल
विभाग ने दवाखाने पर छापा मारा। कुछ दवाओं के नमूने पटियाला की सरकारी लैब में जांच में फेल पाए गए। इसके बाद उच्च अधिकारियों की सिफारिश पर दवाखाने को सील कर दिया गया। महल कलां थाने के एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि विभाग की शिकायत पर जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
डॉ. कौशल ने कहा कि गांवों और शहरों में चल रहे ऐसे फर्जी दवाखानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।