बरनाला के गांव चन्नणवाल में शहरी रजवाहे में 40 फीट की दरार पड़ गई है। इस घटना से 100 एकड़ गेहूं और मूंग की फसल जलमग्न हो गई। कांग्रेसी नेताओं और ग्रामीणों ने राज्य सरकार और नहरी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मरम्मत के लिए आए ठेकेदार को
.
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता बनी खैरा, एससी विंग के राज्य संयोजक एडवोकेट जसवीर सिंह खेड़ी और सरपंच गुरजंट सिंह ने घटिया निर्माण सामग्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि 180 क्यूसेक क्षमता वाला रजवाहा मात्र 40 क्यूसेक पानी में ही टूट गया।
रजवाहे में काम करते हुए मजदूर और मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता।
नेताओं ने इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिलेगा, मरम्मत कार्य नहीं होने दिया जाएगा। ठेकेदार राजकुमार ने कहा कि रजवाहे की मरम्मत जल्द पूरी कर दी जाएगी।