रनाला में नहरी परोजेक्ट की शुरूयात करते हुए सांसद मीत हेयर।
बरनाला में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज हंडियाया में हंडियाया माइनर की कॉन्क्रीट रीलाइनिंग की 82 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन किया। जिससे नहरी पानी की क्षमता बढ़ने से बरनाला और संगरूर जिलों के 50 हजार एकड़ क्षेत्र कवर होगा।
.
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली वर्तमान पंजाब सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान नहरी पानी का उपयोग 40 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा नहरी पानी के अधिकतम उपयोग पर जोर नहीं देने के कारण पंजाब में पानी का उपयोग कम होता था और अधिक पानी पड़ोसी राज्यों हरियाणा व राजस्थान में चला जाता था।
50 हजार एकड़ क्षेत्र को होगा कवर- सांसद
उन्होंने कहा कि पंजाब से होकर गुजरने वाली नहर के पानी का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार की परियोजनाओं से किया जा रहा है। 40 किलोमीटर लंबी इस करोड़ों रुपए की परियोजना के तहत 20 प्रतिशत अधिक नहरी पानी खेतों तक पहुंचेगा, जो लगभग 50 हजार एकड़ क्षेत्र को कवर करेगा।
सांसद ने कहा कि पहले इससे 168 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था, जबकि अब 202 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से बरनाला जिले के हंडियाया, फरवाही, धनौला खुर्द, सेखा, खुड्डी खुर्द, संघेड़ा, करमगढ़, नंगल आदि और संगरूर जिले के कई गांवों के 50 हजार एकड़ क्षेत्र में 20 प्रतिशत अधिक नहरी पानी पहुंचेगा।