Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeपंजाबबरनाला में AAP सांसद हेयर का विपक्ष पर पलटवार: शौचालयों की...

बरनाला में AAP सांसद हेयर का विपक्ष पर पलटवार: शौचालयों की मरम्मत को लेकर विवाद, बोले-पिछली सरकारों ने बुनियादी सुविधाएं तक नहीं – Barnala News



विपक्ष पर पलटवार ​​​​​​​करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद मीत हेयर।

पंजाब में सरकारी स्कूलों के शौचालयों की मरम्मत को लेकर छिड़े विवाद पर संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद मीत हेयर ने विपक्ष पर पलटवार किया है। हेयर ने कहा कि बरनाला जिले में कई सरकारी स्कूलों में आज भी छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं।

.

उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि 75 सालों में उन्होंने स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दीं। सांसद ने कहा कि अगर पहले ही अच्छे शौचालय बनाए गए होते, तो वर्तमान सरकार को यह काम नहीं करना पड़ता।

लोगों से माफी मांगने की मांग

सांसद ने कहा कि शौचालय एक बुनियादी सुविधा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब की सभी सरकारी इमारतों में भारी अनुदान देकर हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है। हेयर ने पूर्व शिक्षा मंत्रियों से पंजाब के लोगों से माफी मांगने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular